Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

iQOO Z11 Turbo Launch Soon: 200MP Camera, 7600mAh Battery & Price Leak

By Er. Sanjay

Published On:

Follow Us
iQOO Z11 Turbo Launch Soon: 200MP Camera & Price Leak

IQOO Z11 Turbo: यदि आप भी हाल ही में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल में iQOO z11 Turbo स्मार्टफोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। यह स्मार्टफोन बहुत जल्द ही चीन में लांच होने जा रही है कंपनी की तरफ से उनकी पुष्टि कर दी गई है।

अब कंपनी अपनी वेबसाइट के माध्यम से देश में प्री ऑर्डर के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी, यह स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विगत कुछ दिनों से अपकमिंग फोन के डिजाइन को टीच कर रही थी अब कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स पर फाइनल मोहर लगा दिया है। तो आज आपको इस आर्टिकल में इनकी कैमरा,बैट्री, स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

IQOO Z11 Turbo: Overview

Display – 6.9 Inch

Processor:Snapdragon 8 Gen 5 chipset

Battery-7600mAh

Resolutions – 1.5k

Front camera – 200MP

IQOO Z11 Turbo: स्पेसिफिकेशंस

IQOO Z11 टर्बो स्मार्टफोन को बहुत जल्द ही चीन में लॉन्च करने जा रही है।चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन की चिपसेट, डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी के बारे में जानकारी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक यह स्पष्ट है कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट लगा होगा जो 3nm प्रोसेसर पर बना है। इस स्मार्टफोन के बारे में बताया गया की खास करके यह स्मार्टफोन गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए बहुत ही शानदार होने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और बैटरी क्वालिटी भी बहुत ही शानदार है।

IQOO Z11 Turbo: कैमरा क्वालिटी

मीडिया स्रोत के मुताबिक IQOO Z11 Turbo स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी कैमरा दी गई है। इस स्मार्टफोन में मेंटल फ्रेम, ग्लास बैक पैनल और गोल कोने लगे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन बिल्कुल धूल और पानी से अपनी सुरक्षा कर लेगा, इसके लिए IP 68 और IP 69 रेटिंग भी दी गई है। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो इसमें स्क्वायर आकर के कैमरा मॉड्यूल के अंदर एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट भी दी गई है।

IQOO Z11 Turbo: कलर कॉन्बिनेशन

IQOO Z11 टर्बो स्मार्टफोन को कंपनी ब्लू कलर में दिखाया गया है हालांकि इसके अलावा भी कई अन्य कलर में यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो सकती है।जिसमें गैलेक्सी बैक पैनल है। इस स्मार्टफोन को मीडिया स्रोत में फ्लैट साइड्स से साथ दिखाया गया है।

जिसमें पावर बटन,वॉल्यूम कंट्रोल, हैंडसेट के दाएं और दी गई है इसके अलावा केंद्र में अलाइन की गई अकरी बॉन्डिंग बैक पैनल के नीचे दिखाई दे रही है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दी गई है।अभी इस स्मार्टफोन के बारे में विशेष डिटेल्स नहीं दी गई है बहुत जल्द ही अपडेट की जाएगी।

IQOO Z11 Turbo: कीमत

IQOO Z11 टर्बो मोबाइल को चीन में बहुत जल्द ही लॉन्च की जा रही है कुछ मीडिया स्रोत से इस स्मार्टफोन की कीमत का पता चला है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत ₹32000 से लेकर 38000 के बीच हो सकती है।

इस स्मार्टफोन को आप चाइना ऑनलाइन स्टोर के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं वहां पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध है।

iQOO Z11 Turbo vs Other Popular Smartphones

Feature iQOO Z11 Turbo iQOO Neo 9 Pro OnePlus Nord 3 Redmi Note 13 Pro+
Launch Status Upcoming (China) Launched Launched Launched
Display 6.9-inch AMOLED 6.78-inch AMOLED 6.74-inch AMOLED 6.67-inch AMOLED
Resolution 1.5K 1.5K 1.5K 1.5K
Processor Snapdragon 8 Gen 5 Snapdragon 8 Gen 2 Dimensity 9000 Dimensity 7200
Camera (Rear) 200MP (Expected) 50MP Sony IMX 50MP Sony IMX 200MP
Front Camera 32MP (Expected) 16MP 16MP 16MP
Battery 7600mAh 5160mAh 5000mAh 5000mAh
Charging Fast Charging (Expected) 120W 80W 120W
Build & Protection IP68 / IP69 No IP rating No IP rating IP68
Fingerprint Sensor Ultrasonic In-Display In-Display In-Display In-Display
Expected Price ₹32,000 – ₹38,000 ₹35,999+ ₹33,999+ ₹29,999+

We are dedicated to providing innovative solutions, quality content, and reliable services that empower individuals and businesses to grow, succeed, and stay ahead in the digital world.

Leave a Comment