Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

Redmi Note 15 Pro Series Launch Date Confirmed: 200MP Camera, 6500mAh Battery & Free Watch

By Er. Sanjay

Published On:

Follow Us
Redmi Note 15 Pro Series Launch Date Confirmed: 200MP Camera, 6500mAh Battery & Free Watch

Redmi Note 15 Pro Series: Redmi Note 15 Pro series की लॉन्च डेट का कंफर्मेशन फाइनल हो गया है यह सीरीज 200 मेगापिक्सल कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रही है। रेडमी के इस सीरीज को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी लेकिन अब कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दी है।

रेडमी की तरफ से अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस सीरीज के लिए अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है इस माइक्रोसाइट पर रेडमी और ऑफिशियल हैंडल से रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज की लॉन्च डेट का कंफर्मेशन किया गया है। माइक्रोसाइट्स पर न केवल इस सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी दी गई है बल्कि इस सीरीज के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स को भी दिया गया है।

Redmi Note 15 Pro Series: लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

Redmi Note 15 Pro Series को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन रेडमी की इस लेटेस्ट सीरीज को लॉन्चिंग तिथि का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दी गई है। कंपनी इस सीरीज को 29 जनवरी 2026 को लॉन्च करेगी इसके साथ-साथ कंपनी इस सीरीज के साथ कस्टमर को फ्री रेडमी वॉच भी देगी।

Redmi.com पर इस वॉच को 1999 में सेल किया जा रहा है। यानी की इसका मतलब है कि यदि आप रेडमी के इस लेटेस्ट सीरीज को खरीदने हैं तो आपको ₹1999 की घड़ी भी बिल्कुल मुफ्त में मिलने जा रही है।

Redmi Note 15 Pro Series: स्पेसिफिकेशंस हुआ कंफर्म

रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो रेडमी इंडिया अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से खुलासा कर दिया है। माइक्रोसाइट्स को देखने के बाद इस बात का पता चलता है कि रेडमी अपने इस नई सीरीज में 200 मेगापिक्सल कैमरा,एचडीआर, मल्टीफोकल पोर्ट्रेट, लीजेंड, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी धांसू फीचर्स दे रही है।

इसके साथ-साथ इस फोन कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 भी इसमें दिया जा रहा है तथा 6500mAh की बैटरी भी इस सीरीज में दी जाएगी जो 100 वॉट हाइपरचार्ज और 22.5 वाट रिवर्स चार्जिंग जैसी व्यवस्था भी की गई है।

Redmi Note 15 Pro Series: प्रोसेसर और डिस्प्ले

Redmi Note 15 Pro Series की प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन का प्रोसेसर 12gb रैम के साथ-साथ 12gb वर्चुअल रैम सपोर्ट भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।

यानी की 12gb रैम वाली स्मार्टफोन में आपको 24gb रैम का आनंद भी मिलने वाला है। यदि इस सीरीज की डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इसमें 6.83 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 3200 निटस डिस्पले AI फीचर्स और हाइड्रो टच 2.0 सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi Note 15 Pro Series: कीमत

रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी, इस मॉडल को अलग-अलग कलर कांबिनेशन में भी लॉन्च किया जा रहा है।

रेडमी नोट 15 प्रो के टॉप मॉडल यानी कि प्रो मॉडल की बात की जाए तो 28000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक हो सकती है वहीं यदि इसके प्रो प्लस मॉडल की बात की जाए तो यह और अधिक महंगा हो सकता है।

Redmi Note 15 Pro Series – Feature Chart

Feature Redmi Note 15 Pro Redmi Note 15 Pro Plus
Launch Date 29 January 2026 29 January 2026
Focus Keyword Redmi Note 15 Pro Series Launch Date Redmi Note 15 Pro Series Launch Date
Display 6.83-inch AMOLED Display 6.83-inch AMOLED Display
Display Brightness 3200 nits peak brightness 3200 nits peak brightness
Protection Gorilla Glass Victus 2 Gorilla Glass Victus 2
Processor Snapdragon 7s Gen Series Snapdragon 7s Gen Series
RAM 12GB RAM + 12GB Virtual RAM 12GB RAM + 12GB Virtual RAM
Rear Camera 200MP Primary Camera 200MP Primary Camera
Camera Features HDR, Multifocal Portrait, 4K Video HDR, Multifocal Portrait, 4K Video
Front Camera Expected 32MP Expected 32MP
Battery 6500mAh 6500mAh
Fast Charging 100W HyperCharge 100W HyperCharge
Reverse Charging 22.5W 22.5W
Operating System Android 15 (Expected) Android 15 (Expected)
Special Offer Free Redmi Watch (₹1,999) Free Redmi Watch (₹1,999)
Expected Price ₹28,000 – ₹35,000 ₹35,000+ (Expected)
Available Colors Multiple Color Options Premium Color Options

Read This Also: iPhone 18 Pro: iPhone 18 Pro डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस हुआ वायरल, जाने क्या है खास

Read This Also: Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date, Pre-Order & Price Details

FAQS

Redmi Note 15 Pro Series Launch Date क्या है?

रेडमी नोट 15 प्रो Series Launch Date 29 जनवरी 2026 कंफर्म की गई है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक माइक्रोसाइट और सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि कर दी है।

इस फ़ोन में कौन-सा कैमरा मिलेगा?

इस सीरीज में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, HDR और मल्टीफोकल पोर्ट्रेट सपोर्ट के साथ आएगा।

Redmi Note 15 Pro Series की बैटरी कितनी है?

रेडमी नोट 15 प्रो Series में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Redmi Note 15 Pro Series की कीमत क्या हो सकती है?

Redmi Note 15 Pro Series की अनुमानित कीमत ₹28,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है। Pro Plus वेरिएंट की कीमत इससे अधिक हो सकती है।

क्या Redmi Note 15 Pro Series के साथ फ्री गिफ्ट मिलेगा?

हाँ, Redmi Note 15 Pro Series खरीदने पर कंपनी फ्री Redmi Watch दे रही है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹1,999 है।

 

We are dedicated to providing innovative solutions, quality content, and reliable services that empower individuals and businesses to grow, succeed, and stay ahead in the digital world.

Leave a Comment