Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

Realme Narzo 80 Lite 4G Review: फीचर्स, ऑफर और नई कीमत

By Er. Sanjay

Published On:

Follow Us
Realme Narzo 80 Lite 4G

Realme Narzo 80 Lite : यदि आप मार्केट में सबसे कम बजट में बढ़िया फीचर्स का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प Realme का यह नया स्मार्टफोन होगा।

इस वक्त अमेजॉन पर Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर चल रही है ई-कॉमर्स साइट इस फोन की कीमत में ठंडक ला दी है। यदि आप भी इस फोन को लेना चाहते हैं तो आपके यहां पर इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

Realme Narzo 80 Lite : Overview

फोन का नाम Realme Narzo 80 Lite 4G
ब्रांड Realme
डिस्पले साइज 6.67इंच HD+
प्रोसेसर Octa Core Unisoc T7250 12 nm
बैटरी 6300mAh
चार्जर 15w Fast Charging
फ़ॉन्ट कैमरा 5mp
बैक कैमरा 15mp

 

Realme Narzo 80 Lite ऑफर और छुट

अभी किस समय में लोग कम कीमत में अच्छी मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं यदि आप भी कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प Realme Narzo 80 Lite 4G होगा।

क्योंकि इस वेरिएंट की कीमत अमेजॉन पर 6799 रुपए लिस्ट किया गया है जबकि जुलाई महीने में 7299 में इस फोन को लांच किया गया था।

बैंक ऑफर की बात करें तो यदि आप केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट अतिरिक्त दिया जाएगा, और इस डिस्काउंट को कंसीडर करने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 6119 हो जाएगी।

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को आप एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यदि आप कोई पुराना फोन देते हैं तो आपको ₹6450 का लाभ मिल सकता है। हालांकि एक्सचेंज की कीमत आपको स्मार्टफोन की मॉडल और कंडीशन देखने के बाद सटीक जानकारी दी जाती है।

Realme Narzo 80 Lite Features & Specifications

Realme Narzo 80 Lite vs Competitor Budget Phones (Under ₹7,000)

फीचर / मॉडल Realme Narzo 80 Lite 4G Redmi A3 Samsung Galaxy M04
डिस्प्ले 6.67″ HD+, 90Hz 6.52″ HD+, 90Hz 6.5″ HD+
प्रोसेसर Unisoc T7250 (Octa Core) MediaTek Helio G36 MediaTek Helio P35
RAM / Storage 4GB / 64GB 3GB / 64GB 4GB / 64GB
रियर कैमरा 13MP 8MP 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 5MP 5MP 5MP
बैटरी 6300mAh 5000mAh 5000mAh
चार्जिंग 15W Fast + 6W Reverse Charging 10W 15W
OS Android 15 (Realme UI 6.0) Android 14 Android 12
फिंगरप्रिंट सेंसर Side-mounted Side-mounted No
नेटवर्क Dual 4G Dual 4G Dual 4G
वजन 201g 193g 188g
लॉन्च कीमत ₹7,299 ₹7,299 ₹8,499
ऑफ़र प्राइस (Amazon) ₹6,799 (Bank offer → ₹6,119) ₹6,499 ₹6,749
एक्सचेंज वैल्यू ₹6,450 तक ₹5,200 तक ₹5,000 तक

 

Realme Narzo 80 Lite 4G Features & Specifications की बात की जाए तो इस फोन की स्पेसिफिकेशन बहुत ही जबरदस्त है जिस वजह से मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ही अधिक रहती है।

Realme Narzo 80 Lite 4G फोन में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें 6300mAh की बैटरी और 15 वाट की फास्ट चार्जिंग तथा 6 वाट की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।

Realme Narzo 80 Lite कैमरा

Realme Narzo 80 Lite कैमरा की बात करें तो कैमरा के लिए ही यह फोन मार्केट में अपना वर्चस्व बनते दिखाई दे रही है। इसके रेयर में f/2.2 अपर्चर के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दी गई है।

इतना ही नहीं इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रोवाइड की गई है। डायमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 167.5 mm,चौड़ाई 76.6mm,और मोटाई 7.94mm तथा वजन 201 ग्राम बताया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल 4G सपोर्ट 3.5mm की ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2,जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सुविधा भी शामिल की गई है।

FAQS

Q1. Realme Narzo 80 Lite की कीमत अभी कितनी है?

Realme Narzo 80 Lite 4G इस समय Amazon पर ऑफर में मिल रहा है। डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। छात्र और बजट यूज़र्स के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।

Q2. Realme Narzo 80 Lite के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

Realme Narzo 80 Lite 4G में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, 6300mAh बैटरी, 15W चार्जिंग, 13MP कैमरा और Unisoc T7250 प्रोसेसर मिलता है। यह बजट में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

Q3. क्या Realme Narzo 80 Lite पर एक्सचेंज ऑफर मिलता है?

हाँ, Realme Narzo 80 Lite 4G को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर आपको बेहतर एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।

Q4. Realme Narzo 80 Lite छात्रों के लिए क्यों अच्छा है?

कम कीमत, लंबी बैटरी लाइफ और स्मूद 90Hz डिस्प्ले के कारण Realme Narzo 80 Lite 4G छात्रों के लिए शानदार विकल्प है। ऑनलाइन क्लास, सोशल मीडिया और गेमिंग में यह अच्छा प्रदर्शन करता है।

Q5. क्या Realme Narzo 80 Lite फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है?

हाँ, Realme Narzo 80 Lite 4G में 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। साथ ही इसमें 6W रिवर्स चार्जिंग भी है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Motorola Edge 70 India Launch: 50MP Triple Camera & Price Leak

We are dedicated to providing innovative solutions, quality content, and reliable services that empower individuals and businesses to grow, succeed, and stay ahead in the digital world.

Leave a Comment